6 बड़े ग्रह होंगे साथ, जानिए क्या होने वाला है: Effect of Conjunction of six planets:

59 साल बाद बनेगा 6 ग्रहों का योग, होने वाला है बड़ा परिवर्तन (Effect of Conjunction of six planets)

Effect of Conjunction of six planets: आज से 59 साल पहले सूर्य चन्द्र बुध शुक्र मंगल और गुरु की युति हुई थी तो उस समय में दुनिया में अच्छे अच्छे काम होते हुए दिखाई दिए थे. 

अब 29 और 30 मार्च 2025 को होने वाले 6 ग्रहों के योग से कुछ बड़ा होने वाला है. इस बार सूर्य चन्द्र शनि बुध राहु शुक्र एक साथ होने वाले हैं. इसी प्रकार की युति वर्ष 2020 में कोरोना के समय भी हुई थी उस समय भी सूर्य चन्द्र बुध शनि और शुक्र एक साथ आए थे. 

वर्ष 2020 में जब करोना आया था उस समय भी शनि केतु का दृष्टि युति सम्बन्ध बना हुआ था, और इस बार भी सूर्य शनि की युति है, और केतु पर दृष्टि सम्बन्ध बना हुआ है. तो किसी प्रकार की महामारी या इसे जनहानि के रूप में देखा जा रहा है. 

वर्ष 1966 में हुई 6 ग्रहों की युति में मंगल गुरु के होने से क्रूर दोष के प्रभाव में कमी थी एवं शुभ फल देखे गए थे परन्तु इस बार, गुरु और मंगल इस युति में नहीं हैं जिसके कारण अलग अलग स्थानों पर भीषण युद्ध जैसी स्थिति देखने को मिल सकती है. 

आइये जानते हैं किस राशि पर होगा इसका कैसा प्रभाव..(Effect of Conjunction of six planets):

ग्रहों की युति और गति का प्रभाव हर तरह धरती के हर जीव और निर्जीव पर पड़ता है. ग्रहों के गोचर का प्रभाव जन्म कुंडली के अनुसार ग्रहों की स्थिति अलग होने से गोचर का प्रभाव भी अलग अलग होता है. 29 और 30 मार्च 2025 के दिन होने वाली 6 ग्रहों की युति मीन राशि में होने वाली है. 

मीन राशि में ग्रहों की युति होने से मीन राशि के साथ वृष राशि, कन्या राशि पर मुख्य रूप से इसका प्रभाव देखा जाएगा. 

मीन राशि 

मीन राशि में 6 ग्रहों की युति होने से आपके स्वभाव में क्रोध और पार्टनर शिप के कार्यों में कोई ना कोई समस्या देखने को मिल सकती है. मीन राशि में नीच के बुध व्यापार जगत से जुड़े लोगों को इसका विशेष प्रभाव दिखा सकते हैं. मीन राशि में उच्च के शुक्र का होना वृति दोष पैदा कर सकता है. जो लोग होम डेकोरेशन या किसी भी प्रकार के घर की सजावट के काम करने वाले या इत्र का व्यापार करने वालें हैं उनको इस युति का बड़ा नुकसान देखना पड़ सकता है. 

वृष राशि 

मीन राशि में होने वाली 6 ग्रहों की युति से शनि की तीसरी दृष्टिवृष राशि में होने से इसका प्रभाव उन्नति देने वाला होगा. इस समय वृष राशि में ही गुरु का गोचर है. जिस से वृष राशि वालों को इसका विशेष लाभ देखने को मिलेगा. दुनिया में इस युति के होने से नए प्रयोग दिखाई देंगे. 

कन्या राशि 

कन्या राशि वालों के लिए बनी 6 ग्रहों की युति कन्या राशि वालों के लिए विशेष रूप से कष्ट देने वाली होने वाली है. कन्या राशि में केतु का गोचर है. 6 ग्रहों की युति की दृष्टि केतु पर पड़ने से किसी प्रकार की संक्रमण से जुडी बीमारी पैदा कर सकती है.      

आपकी Kundli से जुड़े किसी भी प्रश्न का उत्तर पाने के लिए लिंक पर जाएँ.