Aaj ki Tithi aur aaj ka Panchang

Aaj Ki Tithi: आज के पंचांग के साथ पाएं गीता ज्ञान.

आज का पञ्चांग, श्रीमद्भगवद्गीता जी के श्लोक ज्ञान सहित।

आज की तिथि- पौष मास तृतीया 10:05 (कृष्ण पक्ष), युगाब्द 5125, विक्रमी संवंत 2081 तदनुसार 18 दिसंबर 2024, दिन बुधवार।

आज का नक्षत्र – पुष्य 24:57 तक
आज का योग – इंद्र 19:32 तक
आज का करण – विष्टि 10:05 तक, बाद बव 21:57 तक
आज का शुभ मुहूर्त – 11:59 से 12:40 तक दोपहर
आज का राहुकाल – 12:20 से 13:36 दोपहर.
आज का दिशा शूल – उत्तर और उत्तर पूर्व.

श्रीमद्भगवत गीता पहला अध्याय श्लोक संख्या 9.

अन्ये च बहवः शूरा मदर्थे त्यक्तजीविताः ।
नानाशस्त्रप्रहरणाः सर्वे युद्धविशारदाः ॥

व्याख्या –
और भी मेरे लिए जीवन की आशा त्याग देने वाले बहुत-से शूरवीर अनेक प्रकार के शस्त्रास्त्रों से सुसज्जित और सब-के-सब युद्ध में चतुर हैं॥

आज का ज्ञान– अपने अपने शंखों की ध्वनि करने से अधिक ध्वनि के माध्यम से अपना बल दिखाने के बाद संजय जिस प्रकार धृत राष्ट्र को बता रहे हैं की इस प्रकार हम बलि हैं. परन्तु ये कोई नही समझना चाहता की काल हमारी बुद्धि को हर लेता है, हम ठीक गलत का निर्णय नही कर पाते और क्रोध में युद्ध के लिए ही अड़े रहते हैं.

आपका दिन शुभ हो🙏🏻💐