आज का पञ्चांग, श्रीमद्भगवद्गीता जी के श्लोक ज्ञान सहित।
आज की तिथि (Aaj Ki Tithi):- 9 फ़रवरी 2025, माघ मास द्वादशी (शुक्ल पक्ष), युगाब्द 5126, विक्रमी संवंत 2081 तदनुसार, दिन रविवार।
गुप्त नवरात्रि का द्वादश दिन. दुर्गा चालीसा पाठ करें..
आज का नक्षत्र – आर्द्रा 17:51 तक.
आज का योग – विष्कुम्भ 12:05 तक.
आज का करण – बव 07:47 तक, बालव 19:24 तक.
आज का शुभ मुहूर्त – 12:15 से 12:58 दोपहर तक.
आज का राहुकाल – 16:43 से 18:05 दोपहर.
आज का दिशा शूल – पश्चिम दिशा.
गीता ज्ञान (Geeta Gyan) दूसरा अध्याय श्लोक संख्या.20.
न जायते म्रियते वा कदाचि-
न्नायं भूत्वा भविता वा न भूयः ।
अजो नित्यः शाश्वतोऽयं पुराणो-
न हन्यते हन्यमाने शरीरे ॥
व्याख्या-
यह आत्मा किसी काल में भी न तो जन्मता है और न मरता ही है तथा न यह उत्पन्न होकर फिर होने वाला ही है क्योंकि यह अजन्मा, नित्य, सनातन और पुरातन है, शरीर के मारे जाने पर भी यह नहीं मारा जाता॥
आज का सुविचार- गीता ज्ञान (Aaj ka suvichar) (Geeta Gyan):-
मनुष्य को इस विषय का ज्ञान कर लेना चाहिए की ये आत्मा ना तो किसी काल में जन्म लेता है और ना ही किसी काल में मरता है. आत्मा के विषय में गीता का सार भी ये ही है की जब कुछ भी नही था ये आत्मा तब भी थी और जब कुछ भी नही रहेगा ये आत्मा तब भी रहेगी. ये ही सत्य है. इस लिए अपने कर्म को श्रेष्ठ बनाये रखना जरुरी है क्योकि ये आत्मा हमारे कर्मों के भोगों को ही भगोता है.
आपका दिन शुभ हो🙏🏻💐