आज का पञ्चांग, श्रीमद्भगवद्गीता जी के श्लोक ज्ञान सहित।
आज की तिथि (Aaj Ki Tithi):- 7 फ़रवरी 2025, माघ मास दशमी (शुक्ल पक्ष), युगाब्द 5126, विक्रमी संवंत 2081 तदनुसार, दिन शुक्रवार।
गुप्त नवरात्रि का दशम दिन. दुर्गा चालीसा का पाठ करें..
आज का नक्षत्र – रोहिणी 18:38 तक.
आज का योग – इन्द्र 16:15 तक.
आज का करण – तैतिल 10:07 तक, गर 21:25 तक.
आज का शुभ मुहूर्त – 12:15 से 12:59 दोपहर तक.
आज का राहुकाल -11:15 से 12:37 दोपहर.
आज का दिशा शूल – पश्चिम दिशा.
गीता ज्ञान (Geeta Gyan) दूसरा अध्याय श्लोक संख्या.18.
अन्तवन्त इमे देहा नित्यस्योक्ताः शरीरिणः ।
अनाशिनोऽप्रमेयस्य तस्माद्युध्यस्व भारत ॥
व्याख्या-
इस नाशरहित, अप्रमेय, नित्यस्वरूप जीवात्मा के ये सब शरीर नाशवान कहे गए हैं, इसलिए हे भरतवंशी अर्जुन! तू युद्ध कर॥
आज का सुविचार- गीता ज्ञान (Aaj ka suvichar) (Geeta Gyan):-
भगवान सत्य का ज्ञान करवा रहे हैं, आत्मा अमर है. ये शरीर नाशवान है परन्तु ये आत्मा नित्य है जिसका कभी नाश नही होता. इस सत्य का ज्ञान ऋषि गण भी हज़ारों साल की तपस्या से करते थे. परन्तु ये स्वयं भगवान की वाणी है, इस लिए इस शरीर के प्रति आसक्ति रखना मोह बनाए रखना समझदारी नही है. इस लिए अपने धर्म का पालन करते हुए किया गया कर्म ही श्रेष्ठ है. उसमे अगर अपनों से धर्म युक्त युद्ध भी करना पड़े तो गलत नही. परन्तु स्थिति को समझने के लिए सत्य का ज्ञान होना जरुरी है.
आपका दिन शुभ हो🙏🏻💐
मैं पंडित सुमित जी से समय समय पर सलाह जरूर लेता हूं। कुछ बड़ी समस्याएं भी मैं आसानी से दूर हो गई।
मैं भगवान से प्राथना करता हूं आप ऐसे ही हम सब का मार्ग दर्शन करे।