आज का पञ्चांग, श्रीमद्भगवद्गीता जी के श्लोक ज्ञान सहित।
आज की तिथि ( Aaj Ki Tithi):- 05 जनवरी 2025, पौष मास षष्ठी (शुक्ल पक्ष), युगाब्द 5126, विक्रमी संवंत 2081 तदनुसार, दिन रविवार।
आज का नक्षत्र – पूर्वा भाद्रपद 20:16 तक.
आज का योग – व्यतीपात 07:30 तक, बाद वरीयान 28:49 तक.
आज का करण – कौलव 09:08 तक, बाद तैतिल 20:14 तक.
आज का शुभ मुहूर्त – 12:08 से 12:49 दोपहर तक.
आज का राहुकाल – 16:19 से 17:36 शाम.
आज का दिशा शूल – पश्चिम दिशा.
गीता ज्ञान (Geeta Gyan) पहला अध्याय श्लोक संख्या 31.
निमित्तानि च पश्यामि विपरीतानि केशव ।
न च श्रेयोऽनुपश्यामि हत्वा स्वजनमाहवे ॥
व्याख्या –
हे केशव! मैं लक्षणों को भी विपरीत ही देख रहा हूँ तथा युद्ध में स्वजन-समुदाय को मार कर कल्याण भी नहीं देखता॥
आज का सुविचार- गीता ज्ञान (Aaj ka suvichar)(Geeta Gyan):-
धर्म युद्ध में अर्जुन जैसा योद्धा निराश हो जाता है. अगर आप भी किसी परीक्षा से पहले निराश हो जाते हैं, यदि परीक्षा के डर से गला सूखने लगता है. आपको लक्षण भी विपरीत लगते हैं, तो आपको उस समय में किसी के मार्गदर्शन की जरुरत होती है. क्यों कि युद्ध में ऐसी स्थिति आने पर अर्जुन भी श्री कृष्ण जी से मार्गदर्शन लेता है.
आपका दिन शुभ हो🙏🏻💐