Aaj ki Tithi aur aaj ka Panchang

Aaj Ki Tithi: आज 4 फ़रवरी 2025 का पंचांग, गीता ज्ञान और सुविचार..

आज का पञ्चांग, श्रीमद्भगवद्गीता जी के श्लोक ज्ञान सहित। 

आज की तिथि (Aaj Ki Tithi):- 4 फ़रवरी 2025, माघ मास सप्तमी (शुक्ल पक्ष), युगाब्द 5126, विक्रमी संवंत 2081 तदनुसार, दिन मंगलवार।

गुप्त नवरात्रि का सातवाँ दिन. दुर्गा चालीसा का पाठ करें.

आज का नक्षत्र – अश्वनि 21:48 तक. 

आज का योग – शुभ 24:05 तक. 

आज का करण – गर 15:32 तक, वणिज 26:30 तक.  

आज का शुभ मुहूर्त – 12:15 से 12:58 दोपहर तक. 

आज का राहुकाल – 15:19 से 16:40 दोपहर. 

आज का दिशा शूल – उत्तर दिशा.

गीता ज्ञान (Geeta Gyan) दूसरा अध्याय श्लोक संख्या.15.

यं हि न व्यथयन्त्येते पुरुषं पुरुषर्षभ।

समदुःखसुखं धीरं सोऽमृतत्वाय कल्पते॥

व्याख्या-

क्योंकि हे पुरुषश्रेष्ठ! दुःख-सुख को समान समझने वाले जिस धीर पुरुष को ये इन्द्रिय और विषयों के संयोग व्याकुल नहीं करते, वह मोक्ष के योग्य होता है॥

आज का सुविचार- गीता ज्ञान (Aaj ka suvichar) (Geeta Gyan):-

जैसा की हम सबके जीवन का अनुभव है, हम जीवन में ना जाने कितनी बार खुश हुए हैं और कितनी ही बार दुखी हुए हैं. परन्तु जीवन में ना तो सुख हमेशा रहा है और ना ही दुःख हमेशा रहा है. जीवन में मोह ही हमे कष्टों में डालता है. अगर हम सुख दुःख की चिंता छोड़ दें, तो ये ही मोक्ष है. हमे मोक्ष प्राप्ति के लिए कुछ और नही करना है. केवल जीवन में आसक्ति और मोह को छोड़ना कर अपना धर्म युक्त आचरण करते हुए कर्म करना है. 

आपका दिन शुभ हो🙏🏻💐