आज का पञ्चांग, श्रीमद्भगवद्गीता जी के श्लोक ज्ञान सहित।
आज की तिथि (Aaj Ki Tithi):- 6 फ़रवरी 2025, माघ मास नवमी (शुक्ल पक्ष), युगाब्द 5126, विक्रमी संवंत 2081 तदनुसार, दिन गुरुवार.
गुप्त नवरात्रि का नवम दिन. दुर्गा चालीसा का पाठ करें.
आज का नक्षत्र – कृत्तिका 19:28 तक.
आज का योग – ब्रह्म 18:40 तक.
आज का करण – बालव 11:42 तक, कौलव 22:52 तक.
आज का शुभ मुहूर्त – 12:15 से 12:59 दोपहर तक.
आज का राहुकाल – 13:58 से 15:20 दोपहर.
आज का दिशा शूल – दक्षिण दिशा.
गीता ज्ञान (Geeta Gyan) दूसरा अध्याय श्लोक संख्या.17.
अविनाशि तु तद्विद्धि येन सर्वमिदं ततम् ।
विनाशमव्ययस्यास्य न कश्चित्कर्तुमर्हति ॥
व्याख्या-
नाशरहित तो तू उसको जान, जिससे यह सम्पूर्ण जगत्- दृश्यवर्ग व्याप्त है। इस अविनाशी का विनाश करने में कोई भी समर्थ नहीं है॥
आज का सुविचार- गीता ज्ञान (Aaj ka Suvichar) (Geeta Gyan):-
जैसा कि हम पीछे श्लोकों के माध्यम से जान रहे हैं कि, इस संसार में कुछ भी स्थाई नही है, परन्तु इस संसार को धारण करने वाली ये शक्ति नित्य है, जिसने इस संसार को धारण किया है वो शक्ति ही केवल नित्य है. जैसे ये आत्मा नित्य है परन्तु ये दृश्य नही है ठीक उसी प्रकार वो शक्ति भी नही दिखाई देती जिसने इस संसार को धारण किया है. इस लिए इस आत्मा रूपी शक्ति को ही परम शक्ति जान कर धर्म का आचरण करते हुए इसे पवित्र बनाए रखना चाहिए.
आपका दिन शुभ हो🙏🏻💐