aaj ki tithi

Aaj Ki Tithi: आज 31 मार्च 2025 का पंचांग, गीता ज्ञान और आज का सुविचार..

आज 31 मार्च 2025 का पञ्चांग, श्रीमद्भगवद्गीता जी के श्लोक ज्ञान सहित।

आज की तिथि (Aaj Ki Tithi):- चैत्र मास (शुक्ल पक्ष) द्वितीया 09:10 तक, युगाब्द 5127, विक्रमी संवंत 2082 तदनुसार 31 मार्च 2025, दिन सोमवार.

आज का नक्षत्र – अश्वनी 13:44 तक.
आज का योग – वैधृति 13:44 तक.
आज का करण – कौलव 09:10 तक, बाद गर 29:41 तक.
आज का शुभ मुहूर्त – 12:02 से 12:51 दोपहर तक.
आज का राहुकाल – 07:48 से 09:21 सुबह तक.
आज का दिशा शूल – पूर्व दिशा.

आज नवरात्रि के दूसरे दिन माता को प्रसन्न करें.
शारदा चालीसा सुनने के लिए निचे दिए लिंक को छुएं.

गीता ज्ञान (Geeta Gyan) दूसरा अध्याय श्लोक संख्या. 72.

एषा ब्राह्मी स्थितिः पार्थ नैनां प्राप्य विमुह्यति ।
स्थित्वास्यामन्तकालेऽपि ब्रह्मनिर्वाणमृच्छति ॥

व्याख्या-
हे अर्जुन! यह ब्रह्म को प्राप्त हुए पुरुष की स्थिति है, इसको प्राप्त होकर योगी कभी मोहित नहीं होता और अंतकाल में भी इस ब्राह्मी स्थिति में स्थित होकर ब्रह्मानन्द को प्राप्त हो जाता है॥

आज का सुविचार- गीता ज्ञान (Aaj ka suvichar) (Geeta Gyan):-

शांति प्राप्ति ही ब्रह्म प्राप्ति का मार्ग है. क्योंकि आसक्ति का त्याग शांति प्रदान करता है, और निस्वार्थ कर्म ही ब्रह्म प्राप्ति का मार्ग है. इस लिए शांति की प्राप्ति ही ब्रह्म की प्राप्ति है. अगर आप भी ब्रह्म प्राप्ति करना चाहते हैं तो कुछ और करने की जरूरत नहीं है, केवल निस्वार्थ कार्य ही आसक्ति से मुक्ति देता है. और आसक्ति मुक्त कार्य ही शांति देता है. भगवान श्री कृष्ण के अनुसार शन्ति प्राप्ति ही ब्रह्म प्राप्ति है.

आपका दिन शुभ हो🙏🏻💐

माता को प्रसन्न करने के लिए किसी भी चालीसा का पाठ करने के लिए वेबसाइट के चालीसा सेक्शन में जाएँ.

कुंडली विश्लेषण के लिए लिंक को छू कर वेबसाइट के अपॉइंटमेंट सेक्शन में जाएँ.