Aaj ki Tithi aur aaj ka Panchang

Aaj Ki Tithi: आज 27 जनवरी 2025 का पंचांग, गीता ज्ञान और सुविचार.

आज का पञ्चांग, श्रीमद्भगवद्गीता जी के श्लोक ज्ञान सहित। 

आज की तिथि (Aaj Ki Tithi):- 27 जनवरी 2025, माघ मास त्रयोदशी (कृष्ण पक्ष), युगाब्द 5126, विक्रमी संवंत 2081 तदनुसार, दिन सोमवार

आज का नक्षत्र – मूल 09:01 तक.

आज का योग – हर्षण 25:55 तक. 

आज का करण – गर 08:49 तक, वणिज 20:34 तक.  

आज का शुभ मुहूर्त – 12:14 से 12:57 दोपहर तक. 

आज का राहुकाल – 08:37 से 09:56 सुबह. 

आज का दिशा शूल – पूर्व दिशा.

गुप्त नवरात्र प्रारम्भ…दुर्गा चालीसा पाठ के लिए टच करें…

गीता ज्ञान (Geeta Gyan) दूसरा अध्याय श्लोक संख्या. 07.

कार्पण्यदोषोपहतस्वभावः

पृच्छामि त्वां धर्मसम्मूढचेताः ।

यच्छ्रेयः स्यान्निश्चितं ब्रूहि तन्मे

शिष्यस्तेऽहं शाधि मां त्वां प्रपन्नम्‌ ॥

व्याख्या-

इसलिए कायरता रूप दोष से उपहत हुए स्वभाव वाला तथा धर्म के विषय में मोहित चित्त हुआ मैं आपसे पूछता हूँ कि जो साधन निश्चित कल्याणकारक हो, वह मेरे लिए कहिए क्योंकि मैं आपका शिष्य हूँ, इसलिए आपके शरण हुए मुझको शिक्षा दीजिए॥

आज का सुविचार- गीता ज्ञान (Aaj ka suvichar) (Geeta Gyan):-

आज के समय में हम जीवन के निर्णयों को लेकर कंफ्यूज हो जाते हैं, ऐसा केवल आज नही हो रहा है ये तो महाभारत के समय से चला आ रहा है, अर्जुन भी कंफ्यूज है, कि युद्ध करे या ना करे. ऐसी स्थिति में उसमे अपने गुरु के सामने अपना आत्म समर्पण कर दिया है, क्योंकि ऐसे समय में हमारी बुद्धि निर्णय नही पाती ये सत्य है, ऐसे समय में हमे भी किसी गुरु या अपने बड़ों से ही सलहा लेकर ही काम करना चाहिए. 

आपका दिन शुभ हो🙏🏻💐