आज 26 फ़रवरी 2025 का पञ्चांग, श्रीमद्भगवद्गीता जी के श्लोक ज्ञान सहित।
आज की तिथि (Aaj Ki Tithi):- 26 फ़रवरी 2025, फाल्गुन मास त्रयोदशी (कृष्ण पक्ष), युगाब्द 5126, विक्रमी संवंत 2081 तदनुसार, दिन बुधवार।
आज शिवरात्रि का पावन पर्व है, व्रत आज ही होगा.
आप सब को शिवरात्रि की बहुत बहुत शुभकामनाएं.
आज का नक्षत्र – श्रवण 17:22 तक.
आज का योग – परिघ 26:56 तक.
आज का करण – वणिज 11:07 तक, बाद विष्टि 22:04 तक.
आज का शुभ मुहूर्त – 12:13 से 12:59 दोपहर तक.
आज का राहुकाल – 12:36 से 14:01 दोपहर तक.
आज का दिशा शूल – उत्तर दिशा.
आज बुधवार को गणेश भगवान को प्रसन्न करें.
परीक्षाओं में सफलता के लिए लिंक को टच कर गणेश चालीसा सुनें.
गीता ज्ञान (Geeta Gyan) दूसरा अध्याय श्लोक संख्या. 37.
हतो वा प्राप्स्यसि स्वर्गं जित्वा वा भोक्ष्यसे महीम्।
तस्मादुत्तिष्ठ कौन्तेय युद्धाय कृतनिश्चयः॥
व्याख्या-
या तो तू युद्ध में मारा जाकर स्वर्ग को प्राप्त होगा अथवा संग्राम में जीतकर पृथ्वी का राज्य भोगेगा। इस कारण हे अर्जुन! तू युद्ध के लिए निश्चय करके खड़ा हो जा॥
आज का सुविचार- गीता ज्ञान (Aaj ka suvichar) (Geeta Gyan):-
हम सब जानते हैं की जीवन में जी जान लगा कर काम करने वाले को सफलता मिलती है, और उसकी सफलता के चर्चे चारों तरफ होते हैं. परन्तु ध्यान देने की बात ये है अगर जीजान ला कर भी हार हो जाती है तो उसकी हार पर भी तालिय बजती हैं. इस लिए हमे जीवन में हर चुनौती का सामना करने के लिए तैयार रहना चाहिए. पीछे हटना और काम को अधूरा छोड़ देना कीर्ति नही अपकीर्ति देता है. आज ही हम निर्णय करें की जीवन में किसी भी प्रकार की स्थिति में पीछे नही हटेंगे और पूरे परिश्रम से कार्य के प्रति समर्पित रहेंगे.
आपका दिन शुभ हो🙏🏻💐