Aaj ki Tithi aur aaj ka Panchang

Aaj Ki Tithi: आज 22 जनवरी 2025 का पंचांग, गीता ज्ञान और सुविचार..

आज का पञ्चांग, श्रीमद्भगवद्गीता जी के श्लोक ज्ञान सहित। 

आज की तिथि ( Aaj Ki Tithi):- 22 जनवरी 2025, माघ मास अष्टमी 15:17 तक (कृष्ण पक्ष), युगाब्द 5126, विक्रमी संवंत 2081 तदनुसार, दिन बुधवार।

आज का नक्षत्र – स्वाति 26:33 तक.

आज का योग – शूल 28:36 तक. 

आज का करण – कौलव 15:17 तक, बाद तैतुल 28:30 तक.  

आज का शुभ मुहूर्त – 12:34 से 13:53 दोपहर तक. 

आज का राहुकाल – 12:34 से 13:53 शाम. 

आज का दिशा शूल – उत्तर दिशा.

बुधवार के दिन शुभ मुहूर्त के समय राहुकाल होने से शुभ नही माना जाता. 

गीता ज्ञान (Geeta Gyan) दूसरा अध्याय श्लोक संख्या. 02.

श्रीभगवानुवाच

कुतस्त्वा कश्मलमिदं विषमे समुपस्थितम्‌ ।

अनार्यजुष्टमस्वर्ग्यमकीर्तिकरमर्जुन॥

व्याख्या-

श्रीभगवान बोले- हे अर्जुन! तुझे इस असमय में यह मोह किस हेतु से प्राप्त हुआ? क्योंकि न तो यह श्रेष्ठ पुरुषों द्वारा आचरित है, न स्वर्ग को देने वाला है और न कीर्ति को करने वाला ही है॥

आज का सुविचार- गीता ज्ञान (Aaj ka suvichar) (Geeta Gyan):-

रण भूमि में अर्जुन को ऐसे विषाद में देख कर भगवान श्री ने उसे समझाया कि, अब तुम युद्ध का निर्णय कर चुके हो और युद्ध घोष हो चुका है, तो तुम्हारा इस समय में मोहयुक्त हो कर ऐसे विषाद को प्राप्त होना शोभा नही देता. शोक करने के लिए ये उचित समय नही है. ये तुम्हे न तो स्वर्ग देगा और ना ही तुम्हारी कीर्ति को बढाएगा… 

आपका दिन शुभ हो🙏🏻💐