आज की तिथि (Aaj Ki Tithi):- 21 फ़रवरी 2025, श्रीमद्भगवद्गीता जी के श्लोक ज्ञान सहित।
आज की तिथि (Aaj Ki Tithi):- फाल्गुन मास अष्टमी 11:57 तक बाद नवमी (कृष्ण पक्ष), युगाब्द 5126, विक्रमी संवंत 2081 तदनुसार 21 फ़रवरी 2025, दिन शुक्रवार।
आज का नक्षत्र – अनुराधा 15:52 तक .
आज का योग – व्याघात 11:57 तक.
आज का करण – कौलव 11:57 तक, बाद तैतिल 24:43 तक.
आज का शुभ मुहूर्त – 12:14 से 12:59 दोपहर तक.
आज का राहुकाल – 11:12 से 12:36 सुबह तक.
आज का दिशा शूल – पश्चिम दिशा.
आज शुक्रवार को करें संतोषी चालीसा का पाठ.
संतोषी चालीसा सुनने के लिए लिंक को टच करें.
गीता ज्ञान (Geeta Gyan) दूसरा अध्याय श्लोक संख्या. 32.
यदृच्छया चोपपन्नां स्वर्गद्वारमपावृतम् ।
सुखिनः क्षत्रियाः पार्थ लभन्ते युद्धमीदृशम् ॥
व्याख्या-
हे पार्थ! अपने-आप प्राप्त हुए और खुले हुए स्वर्ग के द्वार रूप इस प्रकार के युद्ध को भाग्यवान क्षत्रिय लोग ही पाते हैं॥
आज का सुविचार- गीता ज्ञान (Aaj ka suvichar) (Geeta Gyan):-
श्री कृष्ण जीवन में मिलने वाले युद्ध के अवसर को स्वर्ग प्राप्ति के अवसर का रास्ता बता रहे हैं. भगवान का कहना है की युद्ध जीवन में धर्म के आचरण का अवसर देता है. युद्ध का मतलब जीवन में आने वाली चुनौतियों से है. चुनौतियों को स्वीकार करना धर्म का आचरण करना ही है. और जो कायर जीवन की चुनौतियों को स्वीकार नही करता वो स्वर्ग प्राप्त नही कर सकता. स्वर्ग का मतलब मोक्ष से है, और मोक्ष चिंताओं से मुक्त जीवन को ही कहा गया है.
आपका दिन शुभ हो🙏🏻💐