Aaj ki Tithi aur aaj ka Panchang

Aaj Ki Tithi: आज 20 फ़रवरी 2025 का पंचांग, गीता ज्ञान और सुविचार..

आज का पञ्चांग, श्रीमद्भगवद्गीता जी के श्लोक ज्ञान सहित। 

आज की तिथि (Aaj Ki Tithi):- 20 फ़रवरी 2025, फाल्गुन मास सप्तमी 09:57 तक, बाद अष्टमी (कृष्ण पक्ष), युगाब्द 5126, विक्रमी संवंत 2081 तदनुसार, दिन गुरुवार।

आज का नक्षत्र – विशाखा 13:29 नक्षत्र. 

आज का योग – ध्रुव 11:32 तक. 

आज का करण – बव 09:57 तक, बाद बालव 23:01 तक.   

आज का शुभ मुहूर्त – 12:14 से 12:59 दोपहर तक. 

आज का राहुकाल – 14:01 से 15:25 दोपहर तक. 

आज का दिशा शूल – दक्षिण दिशा.

आज गुरुवार को विष्णु जी को प्रसन करें.

विष्णु चालीसा पाठ केवल टच करें और सुनें.

गीता ज्ञान (Geeta Gyan) दूसरा अध्याय श्लोक संख्या. 31.

स्वधर्ममपि चावेक्ष्य न विकम्पितुमर्हसि ।

धर्म्याद्धि युद्धाच्छ्रेयोऽन्यत्क्षत्रियस्य न विद्यते ॥

व्याख्या-

तथा अपने धर्म को देखकर भी तू भय करने योग्य नहीं है अर्थात्‌ तुझे भय नहीं करना चाहिए क्योंकि क्षत्रिय के लिए धर्मयुक्त युद्ध से बढ़कर दूसरा कोई कल्याणकारी कर्तव्य नहीं है॥

आज का सुविचार- गीता ज्ञान (Aaj ka Suvichar) (Geeta Gyan):-

आज का गीता ज्ञान हमे सब को केवल कर्म करने के लिए प्रेरणा दे रहा है. आज श्री कृष्ण कह रहे हैं की जब किसी काम को करने के लिए हमारी बुद्धि निर्णय ले चुकी है तो फिर उस कर्म को इन्द्रयों के द्वारा करने में पीछे नही हटना चाहिए. हमे बुद्धि को सदकर्म में लगाना है. बुद्धि को हमेशा धर्म युक्त आचरण में लगाना है. फिर हमारी बुद्धि जिस भी कर्म के लिए निर्णय ले वो धर्म युक्त होगा. इस तरह कर्म करते हुए हम कर्म बन्धनों में भी नही बंधते. और मोक्ष को प्राप्त करते हैं.  

आपका दिन शुभ हो🙏🏻💐