आज की तिथि (Aaj Ki Tithi):- आज की तिथि के साथ पाएं पूरा पंचांग..
आज की तिथि (Aaj Ki Tithi):- वैशाख मास (शुक्ल पक्ष) पंचमी 09:14 तक, बाद षष्ठी. युगाब्द 5127, विक्रमी संवत् 2082 तदनुसार 2 मई 2025, दिन शुक्रवार.
आज का नक्षत्र – आर्द्रा 13:03 तक.
आज का योग – धृति 27:18 तक.
आज का करण – बालव 09:14 तक, बाद कौलव 20:26 तक.
आज का शुभ मुहूर्त – 11:53 से 12:47 दोपहर तक.
आज का राहुकाल – 10:40 से 12:20 सुबह तक.
आज का दिशा शूल – पश्चिम दिशा.
आज का कुटुंब प्रबोधन ज्ञान (Kutumb Prabodhan):-
बच्चों से संवाद करें, उपदेश नहीं।
महालक्ष्मी की कृपा प्राप्ति से मिलेगीं खुशियाँ…
लक्ष्मी चालीसा पाठ से होती है धन धान्य की वर्षा…
गीता ज्ञान (Geeta Gyan) तृतीय अध्याय श्लोक संख्या.33.
सदृशं चेष्टते स्वस्याः प्रकृतेर्ज्ञानवानपि ।
प्रकृतिं यान्ति भूतानि निग्रहः किं करिष्यति ॥
व्याख्या-
सभी प्राणी प्रकृति को प्राप्त होते हैं अर्थात अपने स्वभाव के परवश हुए कर्म करते हैं। ज्ञानवान् भी अपनी प्रकृति के अनुसार चेष्टा करता है। फिर इसमें किसी का हठ क्या करेगा॥
आज का सुविचार और गीता ज्ञान (Aaj ka Suvichar) (Geeta Gyan):-
आज श्री कृष्ण हमें बता रहें हैं, कि इस धरती का हर जीव अपनी प्रकृति के अनुसार ही कर्म करता हैं. अगर कोई ज्ञानी अच्छा कार्य कर रहा है तो वो उसका स्वभाव है. और अगर कोई गलत कर्म कर रहा है, तो वो उसका का स्वभाव है. किसी भी जीव से उसकी प्रकृति के विपरीत कार्य करने के लिए नहीं कहा जा सकता ना ही उस से उम्मीद की जा सकती हैं. इस लिए श्री कृष्ण ऐसा आचरण करने के लिए कह रहें हैं जिस से मनुष्य का स्वभाव और प्रकृति को बदला जा सके और उसे अच्छे मार्ग पर लाया जा सके. प्रकृति को केवल आचरण से बदला जा सकता है.
ज्योतिषाचार्य डॉ सुमित की ओर से प्रार्थना है, कि आपका दिन शुभ हो🙏🏻💐
संतोषी माता को प्रसन्न करेंगे तो मिलता है, सुख का वरदान और होता है रोगों का नाश…
कुंडली विश्लेषण के लिए लिंक को छू कर वेबसाइट के अपॉइंटमेंट सेक्शन में जाएँ.