Aaj ki Tithi aur aaj ka Panchang

Aaj Ki Tithi: आज 16 जनवरी 2025 का पंचांग, गीता ज्ञान और आज का सुविचार..

आज का पञ्चांग, श्रीमद्भगवद्गीता जी के श्लोक ज्ञान सहित। 

आज की तिथि ( Aaj Ki Tithi):- 16 जनवरी 2025, माघ मास तृतीया (कृष्ण पक्ष), युगाब्द 5126, विक्रमी संवंत 2081 तदनुसार, दिन गुरुवार।

आज का नक्षत्र – आश्लेषा 11:15 तक.

आज का योग – आयुष्मन 25:04 तक. 

आज का करण – वणिज्य 15:38 तक, बाद विष्टि 28:05 तक.  

आज का शुभ मुहूर्त – 12:12 से 12:53 दोपहर तक. 

आज का राहुकाल – 13:51 से 15:09 दोपहर. 

आज का दिशा शूल – दक्षिण दिशा.

गीता ज्ञान (Geeta Gyan) पहला अध्याय श्लोक संख्या. 43.

दोषैरेतैः कुलघ्नानां वर्णसंकरकारकैः ।

उत्साद्यन्ते जातिधर्माः कुलधर्माश्च शाश्वताः ॥

व्याख्या-

इन वर्णसंकरकारक दोषों से कुलघातियों के सनातन कुल-धर्म और जाति-धर्म नष्ट हो जाते हैं॥

आज का सुविचार- गीता ज्ञान (Aaj ka suvichar) (Geeta Gyan):-

वर्ण संकर कोई साधारण शब्द नहीं, इसमें बहुत गहराई है. वर्ण संकर कुल के धर्म का आचरण नही करने से अपने कुल और परिवार का नाश कर लेता है. इस तरह जब कुल की मर्यादा और परिवार समाप्त हो जाएंगे, तो समाज में भी दोष पैदा होंगे. इस तरह समाज में धर्म की स्थापना के लिए और सनातन को जीवित रखने के लिए, लिए वर्ण संकर दोष से समाज को बचाना जरुरी है.  

आपका दिन शुभ हो🙏🏻💐