aaj ki tithi

Aaj Ki Tithi: आज 15 अप्रैल 2025 का पंचांग, गीता ज्ञान और आज का सुविचार…

आज का पञ्चांग, श्रीमद्भगवद्गीता जी के श्लोक ज्ञान सहित।

आज की तिथि (Aaj Ki Tithi):- वैशाख मास (कृष्ण पक्ष) द्वितीया 10:54 तक, बाद तृतीया. युगाब्द 5127, विक्रमी संवंत 2082 तदनुसार 15 अप्रैल 2025, दिन मंगलवार.

आज का नक्षत्र – विशाखा 27:09 तक. 

आज का योग – सिद्धि 23:31 तक. 

आज का करण – गर 10:54 तक, बाद वणिज 24:07 तक.   

आज का शुभ मुहूर्त – 11:57 से 12:49 दोपहर तक. 

आज का राहुकाल – 15:36 से 17:12 सुबह तक. 

आज का दिशा शूल – उत्तर दिशा.

संकट हरने वाले को हनुमान कहते हैं.

हनुमान चालीसा सुनने के लिए निचे दिए लिंक को छुएं. 

गीता ज्ञान (Geeta Gyan) तृतीय अध्याय श्लोक संख्या.16.

एवं प्रवर्तितं चक्रं नानुवर्तयतीह यः ।

अघायुरिन्द्रियारामो मोघं पार्थ स जीवति ॥

व्याख्या-

हे पार्थ! जो पुरुष इस लोक में इस प्रकार परम्परा से प्रचलित सृष्टिचक्र के अनुकूल नहीं बरतता अर्थात अपने कर्तव्य का पालन नहीं करता, वह इन्द्रियों द्वारा भोगों में रमण करने वाला पापायु पुरुष व्यर्थ ही जीता है॥

आज का सुविचार- गीता ज्ञान (Aaj ka suvichar) (Geeta Gyan):-

गीता ज्ञान सुविचार में आज बताया गया विषय बहुत ही ख़ास है. आज भगवान बता रहें हैं, कि किस प्रकार वेदों का आचरण ना करने वाला केवल पशु के जैसा ही जीवन जीता है. क्योंकि सनातन धर्म के अनुसार जो मनुष्य वेदों का आचरण नहीं करता और जीवन जीता है. ऐसे मनुष्य का पैदा होना और मरना एक सामान्य घटना बन कर रह जाता है. ऐसे में मनुष्य की कोई गिनती नहीं की जाती. ना उसके जीवन से किसी को कोई फर्क पड़ता है और ना ही उसकी मृत्यु से किसी कोई फर्क पड़ता है. भगवान कह रहें हैं कि, हमे अपने जीवन को ऐसा बनाना है की हमारे होने से भी लोगों को फर्क पड़े और ना होने से भी. 

आपका दिन शुभ हो🙏🏻💐

हनुमान जी के राम को प्रसन्न किया तो, हनुमान जी स्वारेंगे सभी बिगड़े काम.

कुंडली विश्लेषण के लिए लिंक को छू कर वेबसाइट के अपॉइंटमेंट सेक्शन में जाएँ.