आज की तिथि श्रीमद्भगवद्गीता जी के श्लोक ज्ञान सहित।
आज की तिथि ( Aaj Ki Tithi):- 11 जनवरी 2025, पौष मास द्वादशी 08:21 तक, बाद त्रयोदशी (शुक्ल पक्ष), युगाब्द 5126, विक्रमी संवंत 2081 तदनुसार, दिन शनिवार।
आज का नक्षत्र – रोहिणी 12:28 तक.
आज का योग – शुक्ल 11:47 तक.
आज का करण – बालव 08:21 तक, बाद कौलव 19:25 तक.
आज का शुभ मुहूर्त – 12:10 से 12:51 दोपहर तक.
आज का राहुकाल – 09:56 से 11:13 सुबह.
आज का दिशा शूल – उत्तर और उत्तर-पूर्व दिशा.
गीता ज्ञान (Geeta Gyan) पहला अध्याय श्लोक संख्या. 37.
तस्मान्नार्हा वयं हन्तुं धार्तराष्ट्रान्स्वबान्धवान् ।
स्वजनं हि कथं हत्वा सुखिनः स्याम माधव ॥
व्याख्या-
अतएव हे माधव! अपने ही बान्धव धृतराष्ट्र के पुत्रों को मारने के लिए हम योग्य नहीं हैं क्योंकि अपने ही कुटुम्ब को मारकर हम कैसे सुखी होंगे?॥
आज का सुविचार- गीता ज्ञान (Aaj ka suvichar)(Geeta Gyan):-
अर्जुन इस धर्म युद्ध में विचलित हैं, कि अपने ही कुटुंब के बन्धु जनों को मार कर हम कैसा सुख भोगेंगे. हम भी जब जीवन में ऐसे किसी युद्ध में लालच के वश में पड़ कर अपने बन्धु जनों को मारने की योजना बना लेते हैं तो, जरा रुक कर सोचिए, अर्जुन क्यों विचलित हुआ. अर्जुन का मानना था की वो धर्म के साथ है इस लिए वो ऐसा नही कर सकता. उन सब को मार कर भी वो किस सुख को भोगता है. इसी लिए अपने परिवार के बिना कोई जीवन नही हैं. लालच में कभी युद्ध ना करें.
आपका दिन शुभ हो🙏🏻💐