Aaj ki Tithi aur aaj ka Panchang

Aaj ki Tithi: आज 12 मार्च 2025 का पंचांग, गीता ज्ञान और आज का सुविचार..

आज 12 मार्च 2025 का पञ्चांग, श्रीमद्भगवद्गीता जी के श्लोक ज्ञान सहित।

आज की तिथि (Aaj Ki Tithi):- फाल्गुन मास त्रयोदशी 09:11 तक, बाद चतुर्दशी (शुक्ल पक्ष), युगाब्द 5126, विक्रमी संवंत 2081 तदनुसार 12 मार्च 2025, दिन बुधवार

आज का नक्षत्र – मघा 28:04 तक. 

आज का योग – सुकर्मा 12:58 तक. 

आज का करण – तैतुल 09:11 तक, बाद गर 21:49 तक.   

आज का शुभ मुहूर्त – 12:09 से 12:56 दोपहर तक. 

आज का राहुकाल – 12:33 से 14:01 दोपहर तक. 

आज का दिशा शूल – उत्तर दिशा.

आज बुधवार के दिन शुभ मुहूर्त नहीं होता.

आज गणेश चालीसा से गणेश जी को प्रसन्न करें.

गणेश चालीसा सुनने के लिए निचे दिए लिंक को छुएं. 

गीता ज्ञान (Geeta Gyan) दूसरा अध्याय श्लोक संख्या. 53.

श्रुतिविप्रतिपन्ना ते यदा स्थास्यति निश्चला ।

समाधावचला बुद्धिस्तदा योगमवाप्स्यसि ॥

व्याख्या-

भाँति-भाँति के वचनों को सुनने से विचलित हुई तेरी बुद्धि जब परमात्मा में अचल और स्थिर ठहर जाएगी, तब तू योग को प्राप्त हो जाएगा अर्थात तेरा परमात्मा से नित्य संयोग हो जाएगा॥

आज का सुविचार- गीता ज्ञान (Aaj ka Suvichar) (Geeta Gyan):-

कहा जाता है की जीतने मुह उतनी बात, कहने में ये साधारण सी बात है परन्तु इसका असर बहुत गहरा है. क्योंकि ये बुद्धि जितनी बात सुनती है उतना ही सोचती है, और जितना सोचती है उतना ही भ्रमित होती है. इस लिए अपने मन को स्थिर कर के लिए गए निश्चय ही सफलता देते हैं. जीवन में सफलता पाने के लिए बुद्धि को स्थिर करना उतना ही जरुरी है, जितना जीवन में सफलता पाना. इस लिए स्थिर बुद्धि से निर्णय लें और सफलता प्राप्त करें. 

 आपका दिन शुभ हो🙏🏻💐