आज 25 मार्च 2025 का पञ्चांग, श्रीमद्भगवद्गीता जी के श्लोक ज्ञान सहित।
आज की तिथि (Aaj Ki Tithi):- चैत्र मास (कृष्ण पक्ष) एकादशी 27:44 तक, युगाब्द 5126, विक्रमी संवंत 2081 तदनुसार 25 मार्च 2025, दिन मंगलवार.
आज पापमोचनी एकादशी का व्रत किया जाएगा.
आज का नक्षत्र – श्रवण 27:48 तक.
आज का योग – शिव 14:52 तक.
आज का करण – बव 16:30 तक, बाद बालव 27:44 तक.
आज का शुभ मुहूर्त – 12:04 से 12:53 दोपहर तक.
आज का राहुकाल – 15:32 से 17:04 दोपहर तक.
आज का दिशा शूल – उत्तर दिशा.
आज मंगवार के दिन हनुमान जी को प्रसन्न करें.
हनुमान चालीसा सुनने के लिए निचे दिए लिंक को छुएं.
गीता ज्ञान (Geeta Gyan) दूसरा अध्याय श्लोक संख्या. 66.
नास्ति बुद्धिरयुक्तस्य न चायुक्तस्य भावना ।
न चाभावयतः शान्तिरशान्तस्य कुतः सुखम् ॥
व्याख्या-
न जीते हुए मन और इन्द्रियों वाले पुरुष में निश्चयात्मिका बुद्धि नहीं होती और उस अयुक्त मनुष्य के अन्तःकरण में भावना भी नहीं होती तथा भावनाहीन मनुष्य को शान्ति नहीं मिलती और शान्तिरहित मनुष्य को सुख कैसे मिल सकता है?॥
आज का सुविचार- गीता ज्ञान (Aaj ka Suvichar) (Geeta Gyan):-
जैसे एक बीमार मनुष्य खान पान आदि का आनंद नहीं ले पाता क्योंकि उसके अंदर ही रोग भरा हुआ है. उसी प्रकार जब मनुष्य अंदर से संतुष्ट ना हो तो उसकी बुद्धि स्थिर नहीं हो पाती. जीवन के महत्वपूर्ण निर्णय लेने में उसकी बुद्धि योग्य नहीं होती. जब तक मनुष्य जीवन में निर्णय लेने में समर्थ ना हो तो उसे सुख की प्राप्ति नही हो पाती.
आपका दिन शुभ हो🙏🏻💐
श्री राम चालीसा पाठ सुननें के लिए और पाठ करने के लिए लिंक को छुएं.
कुंडली विश्लेषण के लिए लिंक को छू कर वेबसाइट के अपॉइंटमेंट सेक्शन में जाएँ.