Aaj ki Tithi aur aaj ka Panchang

Aaj Ki Tithi: आज का पंचांग ज्ञान सहित

आज का पञ्चांग, श्रीमद्भगवद्गीता जी के श्लोक ज्ञान सहित। 

आज की तिथि (Aaj Ki Tithi) पौष मास नवमी 19:51 (कृष्ण पक्ष), युगाब्द  5125, विक्रमी संवंत 2081 तदनुसार 24 दिसंबर 2024, दिन मंगलवार।

आज का नक्षत्र – हस्त 12:16 तक.

आज का योग –  शोभन 20:52 तक. 

आज का करण – गर 19:51 तक.  

आज का शुभ मुहूर्त – 12:02 से 12:43 दोपहर तक  

आज का राहुकाल – 14:55 से 16:11 दोहपर. 

आज का दिशा शूल – उत्तर और उत्तर पश्चिम दिशा.

श्रीमद्भगवद्गीता (Shrimad Bhagawad Geeta)पहला अध्याय श्लोक संख्या 15.

पाञ्चजन्यं हृषीकेशो देवदत्तं धनञ्जयः ।

पौण्ड्रं दध्मौ महाशंख भीमकर्मा वृकोदरः ॥

व्याख्या –

श्रीकृष्ण महाराज ने पाञ्चजन्य नामक, अर्जुन ने देवदत्त नामक और भयानक कर्मवाले भीमसेन ने पौण्ड्र नामक महाशंख बजाया॥

आज का ज्ञान – सबने अपने अपने शंख बजाये. लीडर के शंख बजाने का मतलब था अपनी सेना के सभी सैनिकों को मोटिवेट करना . इसी तरह जीवन में मोटिवेशन पाने के लिए जीवन में हम भी किसी को अपना शंख बना सकते हैं, जिस से हमे मोटिवेशन मिलता रहे. उसे हम अपने माता-पिता, गुरु या किसी भी बड़े को शंख के रूप में चुन सकते हैं, जिसने हमे मोटिवेशन मिलता रहे.

आपका दिन शुभ हो🙏🏻💐