आज का पञ्चांग, श्रीमद्भगवद्गीता जी के श्लोक ज्ञान सहित।
आज की तिथि (Aaj ki Tithi) – पौष मास द्वादशी 26:26 (कृष्ण पक्ष), युगाब्द 5125, विक्रमी संवंत 2081 तदनुसार 27 दिसंबर 2024, दिन शुकवार।
आज का नक्षत्र – विशाखा 20:27 तक.
आज का योग – धृति 22:36 तक.
आज का करण – कौलव 13:39 तक, बाद तैतिल 26:26 तक.
आज का शुभ मुहूर्त – 12:04 से 12:44 दोपहर तक
आज का राहुकाल – 11:08 से 12:24 सुबह.
आज का दिशा शूल – पश्चिम और दक्षिण पश्चिम.
गीता ज्ञान (Geeta Gyan) पहला अध्याय श्लोक संख्या 19.
स घोषो धार्तराष्ट्राणां हृदयानि व्यदारयत् ।
नभश्च पृथिवीं चैव तुमुलो व्यनुनादयन् ॥
व्याख्या –
शंखों के उस भयानक शब्द ने आकाश और पृथ्वी को भी गुंजाते हुए धार्तराष्ट्रों के अर्थात आपके पक्षवालों के हृदय विदीर्ण कर दिए॥
आज का सुविचार (aaj ka suvichar):
उच्च स्वर में किए गए शंख नाद हमे शिक्षा दे रहे हैं की, जितनी ऊँची हमारी हुनकार होगी शत्रु के मन में हमारा उतना ही खौफ बैठ जाता है. शत्रु जितना भयभीत होगा हमारी जीत उतनी ही निश्चित हो जाएगी. इस लिए स्वयं के बल और उर्जा को कम ना होने दें.
आपका दिन शुभ हो🙏🏻💐