आज का पञ्चांग, श्रीमद्भगवद्गीता जी के श्लोक ज्ञान सहित।
आज की तिथि (Aaj ki Tithi) – पौष मास दशमी 22:28 (कृष्ण पक्ष), युगाब्द 5125, विक्रमी संवंत 2081 तदनुसार 25 दिसंबर 2024, दिन बुधवार।
आज का नक्षत्र – चित्रा 15:21 तक.
आज का योग – अतिगंड 21:45 तक.
आज का करण – वणिज्य 09:12 तक, बाद विष्टि 22:28 तक.
आज का शुभ मुहूर्त – 12:03 से 12:43 दोपहर तक
आज का राहुकाल – 12:23 से 13:39 सुबह.
आज का दिशा शूल – उत्तर और उत्तर पूर्व दिशा.
गीता ज्ञान (Geeta Gyan) पहला अध्याय श्लोक संख्या 16.
अनन्तविजयं राजा कुन्तीपुत्रो युधिष्ठिरः ।
नकुलः सहदेवश्च सुघोषमणिपुष्पकौ ॥
व्याख्या –
कुन्तीपुत्र राजा युधिष्ठिर ने अनन्तविजय नामक और नकुल तथा सहदेव ने सुघोष और मणिपुष्पक नामक शंख बजाए॥
आज का ज्ञान – आज के समय में मोटिवेशन सबको चाहिए सब अपने-अपने तरीके से अपने बुद्धि बल के ज्ञान अनुसार काम करते हैं. इस लिए किसी को कम ना समझें सबका अनुभव अलग हो सकता है. किसी को कम ना समझें.
आपका दिन शुभ हो🙏🏻💐