आज का पञ्चांग, श्रीमद्भगवद्गीता जी के श्लोक ज्ञान सहित।
आज की तिथि (Aaj Ki Tithi) – पौष मास अष्टमी 17:07 (कृष्ण पक्ष), युगाब्द 5125, विक्रमी संवंत 2081 तदनुसार 23 दिसंबर 2024, दिन सोमवार।
आज का नक्षत्र – उत्तराफाल्गुनी 09:08 तक.
आज का योग – सौभाग्य 19:53 तक.
आज का करण – कौलव 17:07 तक, बाद तैतिल 30:29 तक.
आज का शुभ मुहूर्त – 12:02 से 12:42 दोपहर तक
आज का राहुकाल – 08:33 से 09:49 सुबह.
आज का दिशा शूल – पूर्व दिशा.
श्रीमद्भगवद्गीता (Bhagwat Gita) पहला अध्याय श्लोक संख्या 14.
ततः श्वेतैर्हयैर्युक्ते महति स्यन्दने स्थितौ ।
माधवः पाण्डवश्चैव दिव्यौ शंखौ प्रदध्मतुः ॥
व्याख्या –
इसके अनन्तर सफेद घोड़ों से युक्त उत्तम रथ में बैठे हुए श्रीकृष्ण महाराज और अर्जुन ने भी अलौकिक शंख बजाए॥
आज का ज्ञान – कौरवों की और से शंख नाद करने के बाद पांडवों की शंख नाद की बारी आई, युद्ध में शंख नाद अपनी सेना में बल भरने की के लिए किया जाता है, अगर इसकी आज के समय से तुलना की जाये तो, हम अपनी टीम की मोटिवेट करने के लिए उसमे जोश भरने के लिए जैसी बातों का या जिन नियमों का प्रयोग करते हैं उसे पहले शंख नाद से ही कर लिया जाता था.
आपका दिन शुभ हो🙏🏻💐