आज की तिथि (Aaj Ki Tithi):- आज की तिथि के साथ पाएं पूरा पंचांग..
आज की तिथि (Aaj Ki Tithi):- वैशाख मास (शुक्ल पक्ष) चतुर्दशी 20:01 तक, बाद पूर्णिमा. युगाब्द 5127, विक्रमी संवत् 2082 तदनुसार 11 मई 2025, दिन रविवार.
आज का नक्षत्र – स्वाति 30:16 तक.
आज का योग – व्यतिपात 28:59 तक.
आज का करण – गर 06:46 तक, बाद वणिज 20:01 तक.
आज का शुभ मुहूर्त – 11:52 से 12:46 दोपहर तक.
आज का राहुकाल – 17:24 से 19:05 शाम तक.
आज का दिशा शूल – पश्चिम दिशा.
आज का कुटुंब प्रबोधन ज्ञान (Kutumb Prabodhan):-
धर्म नहीं, कर्म प्रधान बनें।
तेज और कीर्ति को देनें वाले हैं भगवान सूर्य.
सूर्य चालीसा का पाठ करें और पाएं सूर्य नारयण की कृपा. चालीसा पाठ के लिए लिंक पर जाएँ.
गीता ज्ञान (Geeta Gyan) तृतीय अध्याय श्लोक संख्या.42.
इन्द्रियाणि पराण्याहुरिन्द्रियेभ्यः परं मनः ।
मनसस्तु परा बुद्धिर्यो बुद्धेः परतस्तु सः ॥
व्याख्या-
इन्द्रियों को स्थूल शरीर से पर यानी श्रेष्ठ, बलवान और सूक्ष्म कहते हैं। इन इन्द्रियों से पर मन है, मन से भी पर बुद्धि है और जो बुद्धि से भी अत्यन्त पर है वह आत्मा है॥
आज का सुविचार और गीता ज्ञान (Aaj ka Suvichar) (Geeta Gyan):-
आज के गीता ज्ञान में भगवान श्री कृष्ण बता रहें हैं की किसी भी शरीर को वश में करने वाली मुख्य भूमिका इन्द्रियों की है. ये इन्द्रियां शरीरी को अपने वश में कर लेती हैं, दूसरी तरफ़ इन इन्द्रियों को वश में करने वाला मन इन्द्रियों से भी अधिक बलि है. भगवान बता रहे हैं, इस मन से भी अधिक जो बलि है वो हैं बुद्धि. इस बुद्धि के द्वारा शरीर और मन और इन्द्रियों को सबको अपने नियंत्रण में किया जा सकता है. आगे भगवान कहते हैं कि इस बुद्धिं को भी जो वश में कर ले वो हैं हमारी आत्मा मुख्य रूप से भगवान जी भी आत्मा को ही अपने वश में करने की प्रेरणा देते हैं.
ज्योतिषाचार्य डॉ सुमित की ओर से प्रार्थना है, कि आपका दिन शुभ हो🙏🏻💐
सूर्य की शक्ति हैं गायत्री माता, करें गायत्री चालीसा का पाठ, केवल एक क्लिक में.
कुंडली विश्लेषण के लिए लिंक को छू कर वेबसाइट के अपॉइंटमेंट सेक्शन में जाएँ.
अपने आराध्य देव को प्रसन्न करने के लिए, करें चालीसा पाठ. दिन के अनुसार करें या मन के अनुसार.
- दुर्गा चालीसा , गणेश चालीसा, हनुमान चालीसा, संतोषी चालीसा, शिव चालीसा, सूर्य चालीसा, शनि चालीसा, विष्णु चालीसा, गायत्री चालीसा, काली चालीसा, शारदा चालीसा, खाटू श्याम चालीसा, श्री राम चालीसा, श्री महालक्ष्मी चालीसा, बगलामुखी चालीसा, श्री गौरी चालीसा, वैष्णों चालीसा, भैरव चालीसा, श्री ललिता चालीसा, सरस्वती चालीसा, श्री परशुराम चालीसा.