आज की तिथि (Aaj Ki Tithi):- आज की तिथि के साथ पाएं पूरा पंचांग..
आज की तिथि (Aaj Ki Tithi):- वैशाख मास (शुक्ल पक्ष) त्रयोदशी 17:29 तक, बाद चतुर्दशी. युगाब्द 5127, विक्रमी संवत् 2082 तदनुसार 10 मई 2025, दिन शनिवार.
आज का नक्षत्र – चित्रा 27:14 तक.
आज का योग – सिद्धि 27:59 तक.
आज का करण – तैतुल 17:29 तक, बाद गर.
आज का शुभ मुहूर्त – 11:52 से 12:46 दोपहर तक.
आज का राहुकाल – 08:57 से 10:38 सुबह तक.
आज का दिशा शूल – पूर्व दिशा.
आज का कुटुंब प्रबोधन ज्ञान (Kutumb Prabodhan):-
आध्यात्मिकता से परिवार में संतुलन आता है।
कर्मों का फल देते हैं शनि देव.
शनि चालीसा पाठ से करें शनि देव को प्रसन्न, चालीसा पाठ के लिए लिंक पर जाएँ.
गीता ज्ञान (Geeta Gyan) तृतीय अध्याय श्लोक संख्या.41.
तस्मात्त्वमिन्द्रियाण्यादौ नियम्य भरतर्षभ ।
पाप्मानं प्रजहि ह्येनं ज्ञानविज्ञाननाशनम् ॥
व्याख्या-
इसलिए हे अर्जुन! तू पहले इन्द्रियों को वश में करके इस ज्ञान और विज्ञान का नाश करने वाले महान पापी काम को अवश्य ही बलपूर्वक मार डाल॥
आज का सुविचार और गीता ज्ञान (Aaj ka Suvichar) (Geeta Gyan):-
जब हम थक जाते हैं तो आराम करने का मन करता है. बस ये ही वो समय होता है जब हमे अपनी इन्द्रियों को वश में करना होता है. आज गीता ज्ञान सन्देश में भगवान ये ही सन्देश दे रहें हैं कि, हमे केवल इतना ही करना है. ये इन्द्रियां हमें अपने वश में लें इस से पहले हमें इन्हें अपने वश में लेना है. अगर हम इन्हें अपने वश में कर लेते हैं तो फिर दुनियां में कोई दुःख दर्द हमारे लिए शेष नहीं रह जाता है. बार जरूरत हैं एक बार बल से इन इन्द्रियों को अपने वश में करने की.
ज्योतिषाचार्य डॉ सुमित की ओर से प्रार्थना है, कि आपका दिन शुभ हो🙏🏻💐
किसी भी तन्त्र का उपाय है केवल महाकाली चालीसा का पाठ. लिंक पर जाएँ.
कुंडली विश्लेषण के लिए लिंक को छू कर वेबसाइट के अपॉइंटमेंट सेक्शन में जाएँ.
अपने आराध्य देव को प्रसन्न करने के लिए, करें चालीसा पाठ. दिन के अनुसार करें या मन के अनुसार.
- दुर्गा चालीसा , गणेश चालीसा, हनुमान चालीसा, संतोषी चालीसा, शिव चालीसा, सूर्य चालीसा, शनि चालीसा, विष्णु चालीसा, गायत्री चालीसा, काली चालीसा, शारदा चालीसा, खाटू श्याम चालीसा, श्री राम चालीसा, श्री महालक्ष्मी चालीसा, बगलामुखी चालीसा, श्री गौरी चालीसा, वैष्णों चालीसा, भैरव चालीसा, श्री ललिता चालीसा, सरस्वती चालीसा, श्री परशुराम चालीसा.