aaj ki tithi

Aaj Ki Tithi: आज 1 मई 2025 का पंचांग, गीता ज्ञान और कुटुंब प्रबोधन सहित आज का सुविचार..

आज का पञ्चांग, श्रीमद्भगवद्गीता जी के श्लोक ज्ञान सहित।

आज की तिथि (Aaj Ki Tithi):- वैशाख मास (शुक्ल पक्ष) चतुर्थी 11:23 तक, बाद पंचमी. युगाब्द 5127, विक्रमी संवत् 2082 तदनुसार 1 मई 2025, दिन वीरवार.

आज का नक्षत्र – मृगशिरा 14:19 तक.
आज का योग – अतिगण्ड 08:33 तक, बाद सुकर्मा.
आज का करण – विष्टि 11:23 तक, बाद बव 22:13 तक.
आज का शुभ मुहूर्त – 11:53 से 12:47 दोपहर तक.
आज का राहुकाल – 13:59 से 15:39 दोपहर तक.
आज का दिशा शूल – दक्षिण दिशा.

आज का कुटुंब प्रबोधन ज्ञान (Kutumb Prabodhan):-

सुनना भी उतना ही ज़रूरी है जितना बोलना।

खाटू श्याम चालीसा पाठ से बनेंगे बिगड़े काम.
खाटू श्याम चालीसा पाठ से होगा, कष्टों का निवारण.

गीता ज्ञान (Geeta Gyan) तृतीय अध्याय श्लोक संख्या.32.

ये त्वेतदभ्यसूयन्तो नानुतिष्ठन्ति मे मतम्‌ ।
सर्वज्ञानविमूढांस्तान्विद्धि नष्टानचेतसः ॥

व्याख्या-
परन्तु जो मनुष्य मुझमें दोषारोपण करते हुए मेरे इस मत के अनुसार नहीं चलते हैं, उन मूर्खों को तू सम्पूर्ण ज्ञानों में मोहित और नष्ट हुए ही समझ॥

आज का सुविचार और गीता ज्ञान (Aaj ka Suvichar) (Geeta Gyan):-

आज का गीता ज्ञान हमें उन लोगों से सावधान होनें के लिए प्रेरणा दे रहा है, जो लोग पैसे और अपने ज्ञान से ऊपर किसी को कुछ समझते ही नहीं. जो लोग ये समझते हैं कि उनका किया कभी गलत नहीं होता या जो वो करते हैं वो ही श्रेष्ठ हैं ऐसे मूर्ख लोगों से हमें बचना चाहिए. क्योंकि एक घमण्डी इन्सान का ऐसा ही विचार होता है. जो अपने कर्मों को भगवान को अर्पण करते हैं वो लोग ऐसा नहीं सोचते ना दिखावा करते हैं. ये ही विषय आज के गीता ज्ञान श्लोक में भगवान बता रहें हैं.

आपका दिन शुभ हो🙏🏻💐

आज वीरवार के दिन, विष्णु चालीसा का पाठ करने से मिलेगा वरदान.

कुंडली विश्लेषण के लिए लिंक को छू कर वेबसाइट के अपॉइंटमेंट सेक्शन में जाएँ.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *