आज का पञ्चांग, श्रीमद्भगवद्गीता जी के श्लोक ज्ञान सहित।
आज की तिथि (Aaj Ki Tithi):- वैशाख मास (शुक्ल पक्ष) अक्षय तृतीया 14:11 तक, बाद चतुर्थी. युगाब्द 5127, विक्रमी संवत् 2082 तदनुसार 30 अप्रैल 2025, दिन बुधवार.
आज का नक्षत्र – रोहिणी 16:17 तक.
आज का योग – शोभन 12:00 तक.
आज का करण – गर 14:11 तक, बाद वणिज 24:42 तक.
आज का शुभ मुहूर्त – 11:54 से 12:47 दोपहर तक.
आज का राहुकाल – 12:20 से 13:59 दोपहर तक.
आज का दिशा शूल – उत्तर दिशा.
आज का कुटुंब प्रबोधन ज्ञान (Kutumb Prabodhan):-
परिवार में खुला संवाद विश्वास की कुंजी है।
खाटू श्याम चालीसा पाठ से बनेंगे बिगड़े काम.
खाटू श्याम चालीसा पाठ से होगा, कष्टों का निवारण.
गीता ज्ञान (Geeta Gyan) तृतीय अध्याय श्लोक संख्या.31.
ये मे मतमिदं नित्यमनुतिष्ठन्ति मानवाः ।
श्रद्धावन्तोऽनसूयन्तो मुच्यन्ते तेऽति कर्मभिः ॥
व्याख्या-
जो कोई मनुष्य दोषदृष्टि से रहित और श्रद्धायुक्त होकर मेरे इस मत का सदा अनुसरण करते हैं, वे भी सम्पूर्ण कर्मों से छूट जाते हैं॥
आज का सुविचार और गीता ज्ञान (Aaj ka Suvichar) (Geeta Gyan):-
आज के गीता ज्ञान में भगवान श्री कृष्ण स्पष्ट शब्दों में कह रहें हैं, कि जो कोई भी मनुष्य मेरे बताए मार्ग पर चलता है. मतलब सुख दुःख, लाभ हानि की चिंता किए बिना ही निस्वार्थ भाव से कर्म करता है, वो जन्म मृत्यु के बन्धनों से छूट जाता है. इस जीवन का मुख्य कार्य क्या है, हमें ये जीवन प्राप्त क्यों हुआ है, इसका लक्ष्य क्या है ये हम भूल चूके हैं. इस जीवन का लक्ष्य ही जीवन मरन के बन्धनों से छूटना ही हैं. अगर हम भगवान के बताए मार्ग अनुसरण करते हैं तो निश्चित रूप से इस जीवन के लक्ष्य को प्राप्त कर लेते हैं.
आपका दिन शुभ हो🙏🏻💐
बुधवार के दिन गणेश चालीसा पाठ से मिलेगा गणेश जी से वरदान. करें गणेश चालीसा का पाठ.
कुंडली विश्लेषण के लिए लिंक को छू कर वेबसाइट के अपॉइंटमेंट सेक्शन में जाएँ.