aaj ki tithi

Aaj Ki Tithi: आज 29 अप्रैल 2025 का पंचांग, गीता ज्ञान और कुटुंब प्रबोधन सहित आज का सुविचार..

आज का पञ्चांग, श्रीमद्भगवद्गीता जी के श्लोक ज्ञान सहित।

आज की तिथि (Aaj Ki Tithi):- वैशाख मास (शुक्ल पक्ष) द्वितीया 17:30. युगाब्द 5127, विक्रमी संवत् 2082 तदनुसार 29 अप्रैल 2025, दिन मंगलवार.

आज का नक्षत्र – कृत्तिका 18:46 तक. 

आज का योग – सौभाग्य 15:52 तक. 

आज का करण – बालव 07:18, बाद कौलव 17:30 तक.   

आज का शुभ मुहूर्त – 11:54 से 12:47 दोपहर तक. 

आज का राहुकाल – 15:39 से 17:18 दोपहर तक. 

आज का दिशा शूल – उत्तर दिशा.

आज का कुटुंब प्रबोधन ज्ञान (Kutumb Prabodhan):-

संवाद से दूरी नहीं, समीपता बढ़ती है।

मंगल को जन्मे मंगल को करते हैं कल्याण. जय जय हनुमान..

हनुमान चालीसा पाठ से पाएं हनुमत कृपा..

गीता ज्ञान (Geeta Gyan) तृतीय अध्याय श्लोक संख्या.30.

मयि सर्वाणि कर्माणि सन्नयस्याध्यात्मचेतसा ।

निराशीर्निर्ममो भूत्वा युध्यस्व विगतज्वरः ॥

व्याख्या-

मुझ अन्तर्यामी परमात्मा में लगे हुए चित्त द्वारा सम्पूर्ण कर्मों को मुझमें अर्पण करके आशारहित, ममतारहित और सन्तापरहित होकर युद्ध कर॥

आज का सुविचार और गीता ज्ञान (Aaj ka Suvichar) (Geeta Gyan):-

आज के गीता ज्ञान सन्देश में श्री कृष्ण कह रहे हैं की अगर तुमको कर्मों के फल की चिंता है तो कर्मों को मुझे अर्पण कर दो. अब आपको कर्मों का फल दुखी नहीं करेगा. जब इन्सान मुझे अर्पण करने के लिए कर्म करेगा तो वो गलत कर्मों से बचेगा, और जब इन्सान गलत कर्मों से बचता है तो उसे कर्मों का फल भी शुभ ही मिलता है. ये ही विषय भगवान पहले भी कह चुके हैं की फल की आसक्ति का त्याग कर के कर्म करना ही मनुष्य का कर्म बन्धनों की मुक्ति का साधन है. 

आपका दिन शुभ हो🙏🏻💐

हनुमान के दिन श्री राम को प्रसन्न कर लिए तो हनुमान जी स्वयं करेंगे कल्याण. करें श्री राम चालीसा पाठ.  

कुंडली विश्लेषण के लिए लिंक को छू कर वेबसाइट के अपॉइंटमेंट सेक्शन में जाएँ.