श्राद्ध पक्ष 2024

Pitru Paksha 2024: पितरों का तर्पण कैसे करें, जानिए कैसे होंगे पितृ प्रसन्न…

 हिंदू पंचांग के अनुसार इस साल पितृ (Pitru Paksha Kab Se Hai) की शुरुआत 17 सितंबर 2024 से हो चुके हैं, वहीं श्राद्ध पक्ष का समापन 2 अक्टूबर 2024 को होगा.

पितृ पक्ष (श्राद्ध) साल में एक बार आने वाला  पितरों की पूजा का पर्व है.  श्राद्ध पक्ष भाद्रपद मास की शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि से आरंभ होता है.  और आश्विन मास की कृष्ण पक्ष की अमावस्या तक चलता है. जो इस वर्ष 17 सितंबर 2024 से शुरू हो रहा है और  2 अक्टूबर 2024 तक चलेगा.  

पितृपक्ष में पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए तर्पण और पिण्डदान इत्यादि कार्य किए जाते हैं. धार्मिक मान्यता है, कि  इस समय में पितरों तर्पण इत्यादि कर्म करने से, पितरों को स्वर्ग लोक की प्राप्ति होती है. श्राद्ध कर्म करने वाले को भी पुण्य की प्राप्ति होती है. 

धर्म शास्त्रों की मान्यता के अनुसार पुत्र की कामना इसी कर्म के लिए की गई है. विवाह के उपरांत पुत्री अन्य गोत्र को धारण करती है, एवं पुत्र अपने वंश के पूर्वजों को तिलांजलि एवं तर्पण कर्म से तृप्त करता है. सच्चे पुत्र का ये कर्त्तव्य है की वो साल में एक बार अपने पितरों के निमित श्राद्ध कर्म जरुर करें.   

आईए जानते हैं ज्योतिषाचार्य डॉ सुमित कुमार से श्राद्ध की प्रमुख तिथियां 

श्राद्ध 2024 कब से हैं (Pitru Paksha starting date 2024)

तारीखतिथिदिन (वार)
17 सितंबर 2024प्रोषठपदी/पूर्णिमा श्राद्धमंगलवार 
18 सितंबर 2024प्रतिपदा का श्राद्धबुधवार 
19 सितंबर 2024द्वितीया का श्राद्धगुरुवार 
20 सितंबर 2024तृतीतया का श्राद्धशुक्रवार
21 सितंबर 2024चतुर्थी का श्राद्धशनिवार 
22 सितंबर 2024पंचमी का श्राद्धरविवार 
23 सितंबर 2024षष्ठी का श्राद्ध और सप्तमी का श्राद्धसोमवार 
24 सितंबर 2024अष्टमी का श्राद्धमंगलवार 
25 सितंबर 2024नवमी का श्राद्धबुधवार 
26 सितंबर 2024दशमी का श्राद्धगुरुवार 
27 सितंबर 2024 एकादशी का श्राद्धशुक्रवार
29 सितंबर 2024द्वादशी का श्राद्धशनिवार 
29 सितंबर 2024मघा का श्राद्धशनिवार 
30 सितंबर 2024त्रयोदशी का श्राद्धरविवार 
01 अक्टूबर 2024चतुर्दशी का श्राद्धसोमवार 
02 अक्टूबर 2024सर्व पितृ अमावस्यामंगलवार 

पितृ पक्ष का महत्व (Pitru Paksha 2024 Signification)

सनातन धर्म की मान्यताओं के अनुसार पितृ पक्ष (श्राद्ध ) में हमारे पूर्वज धरती पर आते हैं. और वह हमें देखते हैं. अगर हम पितरों के निमित्त कुछ श्रद्धा से करते हैं तो वो उन्हें आशीर्वाद देते हैं. जिस से घर में धन धान्य के साथ साथ संतान की उन्नति भी होती है. 

जो लोग अपने पितृ गणों के लिए श्रद्धा भाव से तर्पण एवं पिंडदान करते हैं, उनके पितरों को मुक्ति मिलती है, एवं मोक्ष की प्राप्ति होती है.  श्राद्ध पक्ष में निर्विघ्न रूप से श्रद्धा से जो कर्म किया जाए पितृगण उसी से संतुष्ट हो जाते हैं. श्रद्धा के दिन करने के लिए न्यू तो सनातन धर्म में बहुत से विधि विधान प्रचलित हैं परंतु मानता है घर के जस्ट पुत्र के द्वारा ही तर्पण एवं श्राद्ध कर्म किया जाए तो पितृ गण प्रसन्न होते हैं आईए जानते हैं श्राद्ध कर्म कैसे करें… 

श्राद्ध कैसे करें (How Performing Shradh)

श्रद्धा से किया गया कर्म ही श्राद्ध कहलाता है. किंतु प्रचलन में देखा जाता है लोग अक्सर ब्राह्मण को भोजन करवाते हैं. ऐसा शास्त्र का विधान भी है. साथ ही जिस दिन पूर्वजों का श्राद्ध होता है. उस दिन गाय को, कुत्ते को, कौवे को और किड़ियों को भी भोजन कराया जाता है. 

शास्त्र की मर्यादा में इसे पांच ग्रास या पंचबली कहा जाता है. जिन लोगों की कुंडली में पितृ दोष होता है, उन्हें श्राद्ध पक्ष के 15 दिन में नियमित रूप से यह पञ्च बलि कर्म करना चाहिए. ऐसा करने से आपको पितरों का आशीर्वाद प्राप्त होता है और जीवन में हर प्रकार की उन्नति जाती है.

श्राद्ध पक्ष में क्या ना करें

श्राद्ध पक्ष पितरों की कृपा प्राप्ति का विशेष समय होता है. इस समय में बहुत ही सावधानीपूर्वक आचरण करना चाहिये. इन दिनों में कुछ ऐसे काम हैं जो करना शास्त्रों में मना किया गया है. 

  • श्राद्ध पक्ष में किसी का अपमान ना करें. 
  • पितृ पक्ष में किसी को भोजन ना छीने. 
  • इन दिनों में लहसुन प्याज नही खाना चाहिए. 
  • ब्रहमचारी की तरह जीवन यापन करें. 
  • किसी निर्दोष की हत्या ना करें. 
  • शाकाहारी भोजन करें. 

ज्योतिष से जुडी किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए संपर्क करें. ज्योतिषाचार्य डॉ सुमित कुमार से. 

हमसे जुड़ने के लिए अपॉइंटमेंट के आप्शन में जा कर अपना स्लॉट बुक करें.