आज का पञ्चांग, श्रीमद्भगवद्गीता जी के श्लोक ज्ञान सहित।
आज की तिथि (Aaj Ki Tithi):- वैशाख मास (कृष्ण पक्ष) नवमी 18:12 तक, बाद दशमी. युगाब्द 5127, विक्रमी संवंत 2082 तदनुसार 22 अप्रैल 2025, दिन मंगलवार.
आज का नक्षत्र – श्रवण 12:43 तक.
आज का योग – शुभ 21:12 तक.
आज का करण – तैतुल 06:40 तक, बाद गर 18:12 तक.
आज का शुभ मुहूर्त – 11:55 से 12:48 दोपहर तक.
आज का राहुकाल – 15:37 से 17:15 दोपहर तक.
आज का दिशा शूल – उत्तर दिशा.
आज मंगल को हनुमान जी की कृपा पाएं.
हनुमान चालीसा सुनें और दिन को मंगल बनाएं, लिंक पर जाएँ.
गीता ज्ञान (Geeta Gyan) तृतीय अध्याय श्लोक संख्या.23.
यदि ह्यहं न वर्तेयं जातु कर्मण्यतन्द्रितः ।
मम वर्त्मानुवर्तन्ते मनुष्याः पार्थ सर्वशः ॥
व्याख्या-
क्योंकि हे पार्थ! यदि कदाचित् मैं सावधान होकर कर्मों में न बरतूँ तो बड़ी हानि हो जाए क्योंकि मनुष्य सब प्रकार से मेरे ही मार्ग का अनुसरण करते हैं॥
आज का सुविचार और गीता ज्ञान (Aaj ka Suvichar) (Geeta Gyan):-
एक अच्छे लीडर का हर कोई अनुसरण करता है. अनुसरण उसके कर्मों का किया जाता है. इसी लिए भगवान जी स्वयं कह रहे हैं, कि मुझे लोग अपना आदर्श मानते हैं तो मेरे लिए कर्म करना और भी जरुरी हो जाता है. वो स्वयं बता रहे हैं की मैं स्वयं एक पल भी कर्म किए बिना नहीं रह सकता अगर एक लीडर कर्म नहीं करेगा तो उसका अनुसरण करने वाला समाज भी मार्ग से भटक जाएगा. इसी लिए भगवान हमे बार बार कर्म करने की ही प्रेरणा दे रहें हैं. और हमे श्रेष्ठ बनने की प्रेरणा दे रहें हैं.
आपका दिन शुभ हो🙏🏻💐
हनुमान जी को प्रसन्न करना है बहुत आसान सुनें श्री राम चालीसा का पाठ.
कुंडली विश्लेषण के लिए लिंक को छू कर वेबसाइट के अपॉइंटमेंट सेक्शन में जाएँ.