आज 29 मार्च 2025 का पञ्चांग, श्रीमद्भगवद्गीता जी के श्लोक ज्ञान सहित।
आज की तिथि (Aaj Ki Tithi):- चैत्र मास (कृष्ण पक्ष) अमावस्या 16:26 तक, युगाब्द 5126, विक्रमी संवंत 2081 तदनुसार 29 मार्च 2025 दिन शनिवार.
आज का नक्षत्र – उत्तरा भाद्रपद 19:25 तक.
आज का योग – ब्रह्म 22:02 तक.
आज का करण – नाग 16:26 तक, बाद किन्स्तुघन 26:38 तक.
आज का शुभ मुहूर्त – 12:03 से 12:52 दोपहर तक.
आज का राहुकाल – 09:22 से 10:55 सुबह तक.
आज का दिशा शूल – पूर्व दिशा.
आज शनिवार के दिन दुर्गा माता को प्रसन्न करें.
दुर्गा चालीसा सुनने के लिए निचे दिए लिंक को छुएं.
गीता ज्ञान (Geeta Gyan) दूसरा अध्याय श्लोक संख्या. 70.
आपूर्यमाणमचलप्रतिष्ठं-
समुद्रमापः प्रविशन्ति यद्वत् ।
तद्वत्कामा यं प्रविशन्ति सर्वे
स शान्तिमाप्नोति न कामकामी ॥
व्याख्या-
जैसे नाना नदियों के जल सब ओर से परिपूर्ण, अचल प्रतिष्ठा वाले समुद्र में उसको विचलित न करते हुए ही समा जाते हैं, वैसे ही सब भोग जिस स्थितप्रज्ञ पुरुष में किसी प्रकार का विकार उत्पन्न किए बिना ही समा जाते हैं, वही पुरुष परम शान्ति को प्राप्त होता है, भोगों को चाहने वाला नहीं॥
आज का सुविचार- गीता ज्ञान (Aaj ka suvichar) (Geeta Gyan):-
जब हम अपने मन को स्थिर कर लेते हैं, तो जीवन में किसी भी प्रकार का सुख या दुःख हमे विचलित नहीं कर पाते. मनुष्य को अपने जीवन को ऐसा ही बनाना है. जिस से किसी भी प्रकार का सांसरिक मोह या कोई भी विषय उसे हिला ना सके, झुका ना सके. अगर मनुष्य स्वयं को ऐसा बना लेता है वो स्थिर बुद्धि पुरुष ही भगवान को अति प्रिय होता है.
आपका दिन शुभ हो🙏🏻💐
आज शनिवार के दिन बगलामुखी माता को प्रसन्न करें और करें शत्रुओ का विनाश.
कुंडली विश्लेषण के लिए लिंक को छू कर वेबसाइट के अपॉइंटमेंट सेक्शन में जाएँ.
Radhe radhe very informative thanks for sharing 🙏
आचार्य जी नमस्कार
आप प्रातः काल में जो चालीसा भेजते हैं, उनको सुनकर हमारा दिन मंगलमय हो जाता है । इसके लिए आपका ह्रिदयतल से धन्यवाद 🙏🙏